द्रुत

द्रुत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

द्रुत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fast, fast moving, quick, swift
  • moved
  • melted

द्रुत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • द्रवीभूत, पिघला या गला हुआ
  • शीघ्रतापूर्वक और वेग से आगे बढ़ने या कोई काम करने वाला, शीघ्रगामी, तेज़
  • भागा हुआ
  • शीघ्रतायुक्त, त्वरायुक्त
  • अस्पष्ट, विकीर्ण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिच्छू
  • वृक्ष
  • बिल्ली
  • ताल की मात्रा का आधा जिसका चिह्न है, इसके देवता शिव और इसकी उत्पत्ति जल से मानी जाती है, इसका उच्चारण चिड़िया की बोली के समान होता है
  • वह लय जो मध्यम से कुछ तेज़ हो, दून

द्रुत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • गलल, पघिलल
  • तेज़

Adjective

  • melted.
  • fast, quick

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा