दुबिधा

दुबिधा के अर्थ :

दुबिधा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • संशय, वैचारिक अस्थिरता, अनिर्णय

Noun

  • hitch, dilemma, doubt.

दुबिधा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • uncertainty
  • a dilemma, fix
  • suspense

दुबिधा के हिंदी अर्थ

दुबधा, दुब्धा, दुविधा

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो में से किसी एक बात पर चित्त के न जमने की क्रिया या भाव , अनिश्चिचतता , चित्त की अस्थिरता

    उदाहरण
    . दुबधा में दोऊ गए माया मिले न राम ।

  • हाँ या ना की स्थिति

    उदाहरण
    . आपने पैसे माँगकर मुझे दुविधा में डाल दिया ।

  • संशय , संहेद , जैसे,—दुबधे की बात मत कहो, ठीक ठीक बताओ कि आओगे या नहीं
  • अनिश्चय की मनःस्थिति; मन की अस्थिरता; द्वंद्व; असमंजस; पशोपेश; कशमकश
  • असमंजस , आगा पीछा

    उदाहरण
    . को जाने दुबधा संकोच में तुम डर निकट न आवै ।

  • संदेह; संशय; आशंका; खटका
  • खटका , चिंता

दुबिधा से संबंधित मुहावरे

दुबिधा के अंगिका अर्थ

दुविधा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • असमंजस

  • अनिश्चित, असमंजस, चिन्ता, संशय

दुबिधा के कन्नौजी अर्थ

  • चित्त की किसी एक बात पर न जमने की क्रिया या भाव, निश्चय का अभाव. 2. संशय, संदेह, अंदेशा. 3. असमंजस

दुबिधा के कुमाउँनी अर्थ

दूबधा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चित्त की किसी एक बात पर न जमने की क्रिया या भाव, निश्चय का अभाव, द्विविधा

दुबिधा के मगही अर्थ

दुविधा

अरबी ; संज्ञा

  • असमंजस, चित्त या मन अस्थिर होने का भाव; निश्चय न कर पाने की स्थिति; संदेह, संशय, आग-पाछ

हिंदी ; संज्ञा

  • अनिश्चय, मन की अस्थिर स्थिति; हाँ ना की हालत, संशय, संदेह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा