डुगडुगी

डुगडुगी के अर्थ :

डुगडुगी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमड़ा मढ़ा हुआ एक छोटा बाजा, डौंगी, डुग्गी

    उदाहरण
    . डुगडुगी सहर में बाजी हो ।

डुगडुगी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डुगडुगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • a small kettle-drum, tom-tom
  • see डमरू
  • proclamation by drum-beat

डुगडुगी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डुग्गी

डुगडुगी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चों के खेलने का छोटा बाजा

डुगडुगी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टुग्गी, चमड़े से मढ़ा चौड़े मुह का बाजा जिस पर लकड़ी से बजाकर कोई सार्वजनिक सूचना दी जाती है, मामा

डुगडुगी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुनादी डमरू

डुगडुगी के ब्रज अर्थ

डुग्गी

स्त्रीलिंग

  • चमड़ा मढ़ा हुआ एक प्रकार का छोटा बाजा

डुगडुगी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बात को सुनाने या प्रचारित करने का बाजा, डुगडुगी, डुग्गी;

    उदाहरण
    . डुगडुगी बाजत रहे।

Noun, Feminine

  • tomtom, proclamation drum.

डुगडुगी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • डुग्गी, ताशा, चमड़ा मढ़ा एक बाजा जिसे लकड़ी या हाथ से बजाते हैं; ढोल या डुग्गी पीट कर आम सूचना या सरकारी आदेश प्रचारित करना

डुगडुगी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा