डुगडुगी

डुगडुगी के अर्थ :

डुगडुगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • a small kettle-drum, tom-tom
  • see डमरू
  • proclamation by drum-beat

डुगडुगी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमड़ा मढ़ा हुआ एक छोटा बाजा, डौंगी, डुग्गी

    उदाहरण
    . डुगडुगी सहर में बाजी हो ।

डुगडुगी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डुगडुगी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डुग्गी

डुगडुगी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चों के खेलने का छोटा बाजा

डुगडुगी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टुग्गी, चमड़े से मढ़ा चौड़े मुह का बाजा जिस पर लकड़ी से बजाकर कोई सार्वजनिक सूचना दी जाती है, मामा

डुगडुगी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुनादी डमरू

डुगडुगी के ब्रज अर्थ

डुग्गी

स्त्रीलिंग

  • चमड़ा मढ़ा हुआ एक प्रकार का छोटा बाजा

डुगडुगी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बात को सुनाने या प्रचारित करने का बाजा, डुगडुगी, डुग्गी;

    उदाहरण
    . डुगडुगी बाजत रहे।

Noun, Feminine

  • tomtom, proclamation drum.

डुगडुगी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • डुग्गी, ताशा, चमड़ा मढ़ा एक बाजा जिसे लकड़ी या हाथ से बजाते हैं; ढोल या डुग्गी पीट कर आम सूचना या सरकारी आदेश प्रचारित करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा