दुहत्थी

दुहत्थी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

दुहत्थी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मालखंम की एक कसरत जिसमें खिलाड़ी मालखंभ को दोनों हाथों से कुहनी तक लपेटना है ओर फिर जिधर का हाथ ऊपर होता है उधर की टाँग को उड़ाकर मालखंभ पर सवारी बाँधता है और अपना हाथ पेट के नीचे से निकाल लेता है

दुहत्थी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a double-handed stroke

दुहत्थी के मगही अर्थ

  • दोनों हाथों से किया गया, (प्रहार आदि); जिस औजार में दो मूठ हों

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा