duka.Dhaa meaning in angika
दुकड़ा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक में लगी हुई दो वस्तु एक पैसा का चौथा अंश
दुकड़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह वस्तु जो एक साथ या एक में लगी हुई दो दो हो , जोड़ा , जैसे, धोतियों का दुकड़ा, अँगौछों का दुकड़ा
- वह जिसमें कोई वस्तु दो दो हो , वह जिसमें किसी वस्तु का जोड़ा हो , जैसे, चारपाई की टुकड़ी बुनावट, टुकड़ी गाड़ी
-
दो दमड़ी , छदाम , एक पैसे का चौथाई भाग
विशेष
. इसका हिसाब कौड़ियो से होता है । कहीं कहीं पाई को दुकड़ा मान लेते हैं यद्यपि उसका मूल्य एक पैसे का तिहाई होता है ।
दुकड़ा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पैसे का एक भाग
दुकड़ा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दो कौड़ी, दो टका, दो कड़े वाली वस्तु, एक पैसे का चौथा अंश
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा