duladul meaning in bagheli

दुलदुल

दुलदुल के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

दुलदुल के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपरचित या लगाव रहित आदमी,दूसरा आदमी, पराया व्यक्ति

दुलदुल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह खच्चरी जिसे इसकंदरिया (मिस्त्र) के हाकिम ने मुह्म्मद साहब को नजर में दिया था

    विशेष
    . साधारण लोग इसे घोड़ा समझते हैं और मुहंरस कै दिनों में इसकी नकल निकालते हैं । मुहरंम की आठवीं को अब्बास के नाम का और नवीं को हुसौन के नाम का बिना सवार का घोड़ा भीड़माड़ के साथ निकाला जाता है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा