दुलत्ती

दुलत्ती के अर्थ :

दुलत्ती के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • घोड़ा, गदहा आदि द्वारा पिछले पैरों से की गयी मार

दुलत्ती के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़े आदि चौपायों का पिछले दोनों पैरों को उठाकर लात मारना , क्रि॰ प्र॰—चलाना , —मारना
  • मालखंभ की एक कसरत जिसमें पैरों को मालखंभ से अलग दिखाकर ताल आदि ठोकते हैं

दुलत्ती से संबंधित मुहावरे

  • दुलत्ती छाँटना

    (परिहास और व्यंग्य) बहुत बिगड़कर अलग या दूर होते हुए ऐसी बातें करना मानो गधों या घोड़ों की तरह अथवा पशुओं का-सा आचरण या व्यवहार कर रहे हों

  • दुलत्ती फेंकना

    दोनों लात चलाना

दुलत्ती के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (पशुओं और विशेषकर घोड़े या गदहे के) पीछे के दो लात; पैर की मार

दुलत्ती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़े, गधे के पीछे के दो पैरों की मार

दुलत्ती के कुमाउँनी अर्थ

  • दो लात का प्रहार

दुलत्ती के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा