dundubhitvan meaning in hindi
दुंदुभित्वन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सुश्रुत में लिखी हुई एक प्रकार की विषचिकित्सा
विशेष
. बच, आम, गूलर, आँवला, अंकोल इत्यादि बहुत सी लकड़ियों का गोमुत्र में क्षार बनाकर और उसमें और बहुत सी ओषधियाँ मिलाकर लेप बनावे । इस लेप को दुंदुभि तोरण पताका इत्यादि में पोते । ऐसे तोरण, दुदुभि आदि के दर्शन, श्रवण से बिष का प्रभाव दूर हो जाता है ।
दुंदुभित्वन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा