दुर्दिन

दुर्दिन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दुर्दिन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • adverse times
  • bad weather (overcast with clouds)

दुर्दिन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बुरा दिन, ख़राब दिन या दिवस

    उदाहरण
    . जो घनीभूत पीड़ा थी, मस्तक में स्मृति-सी छाई। दुर्दिन में आँसू बनकर, वह आज बरसने आई।

  • ऐसा दिन जिसमें बादल छाए हों, पानी बरसता हो और घर से निकलना कठिन हो, मेघाच्छन्न दिन
  • दुर्दशा का समय, दुःख और कष्ट का समय, बुरा वक़्त, विपत्ति का समय, संकट-काल, बुरे दिन
  • घना अंधकार, सूचीभेद्य अंधकार
  • वृष्टि, वर्षा, वर्षण
  • किसी वस्तु की बौछार या झड़ी

दुर्दिन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दुर्दिन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे. दुरदिन

दुर्दिन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कुदिन, कष्टकर काल
  • बरखा-पानिबाला असुविधाजनक दिन

Noun

  • hard times, days of misery.
  • foul weather.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा