डूब

डूब के अर्थ :

डूब के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डुबकी, निमज्जन

Noun

  • dipping.

डूब के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • जलनग्न होना ; नष्ट या बरबाद होना

    उदाहरण
    . पुनि हारि दिलेर महम्मद डूबा ।

  • अस्त होना ; कलंकित होना ; लीन होना

डूब के मगही अर्थ

संज्ञा

  • डूबने की क्रिया या भाव; सूर्य, चंद्रमा, नक्षत्र आदि का अस्त होना; नीचा खेत जिसकी फसल पानी जमने के कारण नष्ट हो जाती है; कुश्ती का एक दाव, डुब्बा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा