दूभर

दूभर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दूभर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • difficult, onerous
  • arduous

दूभर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके करने में बहुत कठिनता हो, कठिन, मुश्किल, दुःसाध्य, जैसे,—इस दोपहर को तो उनके यहाँ जाना बहुत दूभर मालूम होता है

    उदाहरण
    . कहीं मुझको स्थान एक तिल, जहाँ भी गया दूभर, झिलमिल । दया दृष्टि ही जो उभरा दिल, छोड़ीं वे जो कड़ियाँ ली थीं ।

दूभर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

दूभर के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • दुःसाध्य, कठिन

दूभर के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • दुष्प्राप्य, कठिनता से प्राप्त होने वाला

दूभर के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • दुष्प्राप्य

दूभर के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दुर्लभ

दूभर के मगही अर्थ

विशेषण

  • कठिन, मुश्किल; बोझिल

अन्य भारतीय भाषाओं में दूभर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

असहि - ਅਸਹਿ

दुब्भर - ਦੁੱਭਰ

गुजराती अर्थ :

कठण - કઠણ

अघरुं - અઘરું

उर्दू अर्थ :

दूभर - دوبھر

कोंकणी अर्थ :

कठीण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा