duunasiris meaning in hindi

दूनसिरिस

  • स्रोत - देशज

दूनसिरिस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सफेद सिरिस का पेड़ जो बहुत ऊँचा होता है और जल्दी बढ़ जाता है

    विशेष
    . इसकी छाल हरापन लिए सपेद और हीर की लकड़ी भूरी, चमकदार और मजबूत होती है । तौल इसकी प्रति घनफुट १५ से ३० सेर तक होती है । इसकी लकड़ी से ईख पेरने का कोल्हू, मूसल, पहिए, चाय कै संदूक और खेती के औजार बनाए जाते हैं । इमारत और पुलों के काम में भी यह आती है और इसका कोयला भी बनाया जाता है । इसमें से तेल बहुत निकलता है और इसके फूल बड़े सुंगधित होते हैं । हिमालय पर्वत पर यह थोड़ी ऊँचाई तक होता है ।

दूनसिरिस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा