-
1.
दूतारी
इधर की बात उधर करने वाली, चुगलखोर, चुगली करने वाली, झगड़ा करने वाली स्त्री, संदेशवाहक।
-
2.
दूतारो
चुगलखोर, धूर्त, झगड़ा करने वाला।
-
3.
दूतायन
वह भवन या क्षेत्र जहाँ दूसरे राज्य या राष्ट्र के दूत, कर्मचारी आदि कार्य करते हैं; दूतावास
-
4.
दूतावास
वह स्थान जो किसी दूसरे राज्य या देश में रहनेवाले किसी दूसरे राज्य या देश के राजदूत या वणिज्यदूत के अधिकारांतर्गत हो (अं॰ एम्बैसी), राजदूत या वाणिज्य दूत का कार्यालय, राजदूत या वाणिज्य दूत का निवासस्थान, कांस्युलेट, जैसे,—(क) शंघाई में रूसी दूतावास पर स्थानीय पुलिस ने चढ़ाई की और कितने ही आदमियों को गिरिफ्तार किया, (ख) महाराज जार्ज के पधारने पर रोम स्थित ब्रिटिश दूतावास में बड़ा आनंद मनाया गया
-
5.
दुताबी
एक प्रकार की तलवार (संभवतः दोहरे ताव की)