दूतावास

दूतावास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दूतावास के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूत के रहने का स्थान और उसका कार्यालय

दूतावास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an embassy, legation

दूतावास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जो किसी दूसरे राज्य या देश में रहनेवाले किसी दूसरे राज्य या देश के राजदूत या वणिज्यदूत के अधिकारांतर्गत हो (अं॰ एम्बैसी), राजदूत या वाणिज्य दूत का कार्यालय, राजदूत या वाणिज्य दूत का निवासस्थान, कांस्युलेट, जैसे,—(क) शंघाई में रूसी दूतावास पर स्थानीय पुलिस ने चढ़ाई की और कितने ही आदमियों को गिरिफ्तार किया, (ख) महाराज जार्ज के पधारने पर रोम स्थित ब्रिटिश दूतावास में बड़ा आनंद मनाया गया

अन्य भारतीय भाषाओं में दूतावास के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

दूतावास - ਦੂਤਾਵਾਸ

गुजराती अर्थ :

राजदूत भवन - રાજદૂત ભવન

उर्दू अर्थ :

सिफ़ारतख़ाना - سفارتخانہ

कोंकणी अर्थ :

दूतावास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा