दुवाली

दुवाली के अर्थ :

दुवाली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परतला में लगा हुआ तस्मा जिसमें तलवार आदि लटकाई जाती है

दुवाली के हिंदी अर्थ

दुआली, द्वाली

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रँगे या छपे हुए कपड़ों पर चमक लाने के लिये घोंटने का औजार, घोंटा
  • रंगे या छपे हुए कपड़ों पर घोंटा फेरने का औजार

    उदाहरण
    . दुआली से कपड़ों में चमक आती है ।

  • रंगे या छपे हुए कपड़ों पर चमक लाने के लिए घोंटने का बेलन; घोंटा
  • दुआली

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमड़े के चोड़े तसमे का परतला या पेटी जिसमें बंदूक, तलवार आदि लटकाते हैं
  • एक प्रकार का बड़ा आरा

    उदाहरण
    . दुआली को दो आदमी चलाते हैं ।

  • कमर में तलवार आदि लटकाने का चमड़े का परतला
  • खराद का तसमा, खराद की बद्धी, सान की बढ़ी, चमड़े का बह तमसा जिससे कसेर कून, सिकलीगर सान और बढ़ई खराद घुमाते हैं

दुवाली के मगही अर्थ

दुआली

देशज ; संज्ञा

  • पालो और हरीश को साथ बाँधने की चमड़े की रस्सी, नारन

दुवाली के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा