dvaadashbhaav meaning in hindi

द्वादशभाव

  • स्रोत - संस्कृत

द्वादशभाव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फलित ज्योतिष में जन्मकुंडली के बारह घर जिनके क्रम से तनु, धन आदि नाम फलानुसार रखे गए हैं

    विशेष
    . जन्मकालीन लग्न से पहले घर से तनु (अर्थात् शरीर क्षीण होगा कि स्थूल, सबल कि निर्बल, नाटा कि लंबा इत्यादि), दूसरे घर से धन और कुटुंब; तीसरे से युद्ध और विक्रम आदि; चौथे से बंधु, वाहन, सुख और आलय; पाँचवें से बुद्धि, मंत्रणा और पुत्र; छठे से चोट और शत्रु, सातवें से काम, स्त्री और पथ; आठवें से आयु, मृत्य, अपवाद आदि; नवें से गुरु, माता, पिता, पुण्य आदि; दसवें से मान, आज्ञा और कर्म; ग्यारहवें से प्राप्ति और आय, बारहवें घर से मंत्री और व्यय का विचार किया जाता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा