द्वापर

द्वापर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

द्वापर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the third of the four yugas or ages according to the Hindu mythology, the age of transition from good (सतयुग and त्रेता) to the age of vice (कलियुग)

द्वापर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार युगों में तीसरा युग जिसे पुराणों में 8, 64,000 वर्षों का माना गया है

    विशेष
    . भादों की कृष्ण त्रयोदशी बृहस्पतिवार को इस युग की उत्पत्ति मानी गई है। मत्स्यपुराण के अनुसार द्वापर लगते ही धर्म आदि में घटती आरंभ हुई। जिनके करने से त्रेता में पाप नहीं लगता था वे सब कर्म पाप समझे जाने लगे। प्रजा लोभी हो चली। अज्ञान के कारण श्रुति, स्मृति आदि का यथार्थ बोध लुप्त होने लगा। नाना प्रकार के भाष्य आदि बनने और मतभेद चलने लगे। उक्त पुराण के अनुसार द्वापर में मनुष्यों की परमायु दो हजार वर्ष की थी।

  • त्रेतायुग और कलियुग के बीच का युग

द्वापर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

द्वापर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौराणिक कालमापन के अनुसार कलियुग, सतयुग, त्रेता और उसके उपरांत द्वापर

द्वापर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • युगों के क्रम में तीसरा युग जिसमें श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था

द्वापर के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार युगों में से तीसरा युग जिसमें श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था

Noun, Masculine

  • the third mythical age of universe marked by the incarnation of Lord Krisna.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा