द्वैत

द्वैत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

द्वैत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • duality, dualism
  • discrimination

द्वैत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो का भाव, युग्म, युगल
  • अपने और पराए का भाव, भेद, अंतर, भेदभाव

    उदाहरण
    . सेवत साधु द्वैत भय भागै । श्री रघुबीर चरन चित लागै ।

  • दुबधा, भ्रम

    उदाहरण
    . सुख संगति सुख द्वैत सों समुझै नाहि गवाँर । बात करै अद्वैत की पढ़ि गुनि भया लबार ।

  • अज्ञान

    उदाहरण
    . माधव अब न द्रवहु केहि लेखे । प्रणतपाल प्रण तोर, मोर प्रण जियहुं कमलपद देखे ।

  • जनक जननि गुरु बंधु सुहृद पति सब प्रकार हितकारी, द्वैत रूप तम कूप परों नहीं सो कछु जतन बिचारी, —तुलसी (सब्द॰)
  • द्वैतवाद

द्वैत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

द्वैत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो होने का भाव या क्रिया; द्वैतवाद-एक दार्शनिक सिद्धान्त जिसमें आत्मा और जीव या आत्मा- परमात्मा भिन्न तत्व माने गये हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा