dvij meaning in hindi
द्विज के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंडज प्राणी
- पक्षी
- हिंदुओं में ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य वर्ण के पुरुष जिनको शास्त्रानुसार यज्ञोपवीत धारण करने का अधिकार है , मनु के धर्मशास्त्र के अनुसार यज्ञोपवीत मनुष्य का दूसरा जन्म माना गया है
-
ब्राह्मण
उदाहरण
. जीवौ कोरि बरीस असीसत द्विज बंदी- जन बोलत बिरुदाय । - चंद्रमा , विशेष— पुराणों में कथा है कि चंद्रमा का दो बार जन्म हुआ था , एक बार ये ऋषिपुत्र हुए थे और दूसरी बार समुद्र के मंथन के समय समुद्र से निकले थे
-
दाँत
उदाहरण
. द्विज पंक्षी को कहत कवि, द्विज कहिए पुनि दंत । तीनि बहन द्विज तब भले, जब जानै भगवंत । - तुंबुरु , नैपाली धनियाँ
- तारा , तारका (को॰) ९
- अश्वचिकित्सा के अनुसार एक प्रकार का घोड़ा , अश्व का एक भेद (को॰)
द्विज के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएद्विज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएद्विज के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएद्विज के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
द्विजन्मा, एक स्वाभाविक जन्म और दूसरा संस्कार के उपरान्त प्राप्त विशेषता
उदाहरण
. 'जन्मना जायते शूद्रः, संस्कारात् द्विज उच्यते' - प्रत्येक मनुष्य जन्म के समय शूद्र है और संस्कारों के उपरान्त द्विज; ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य आदि जिनका उपनयन संस्कार होता है; अण्डज भी एक बार माता के गर्भ से और दूसरी बार अंडे से जन्म लेने के कारण द्विज कहलाते हैं; सर्प, पक्षी आदि
द्विज के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तीन उच्च वर्ण : ब्राह्मण, क्षत्रिय आ वैश्य
Noun
- "twice-born' three upper classes of Hindu society.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा