द्वितीय

द्वितीय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

द्वितीय के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • दोसर

Adjective

  • second.

द्वितीय के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • the second

द्वितीय के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • गिनती में दूसरा

    उदाहरण
    . सरिता का नाम इस सूची में द्वितीय स्थान पर है।

  • महत्त्व, मान आदि की दृष्टि से दूसरी श्रेणी का, मध्यकोटि का

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुत्र जो अपनी आत्मा का ही दूसरा रूप माना जाता है

    विशेष
    . आत्मा ही पुत्र रूप से जन्म ग्रहण करता है। इससे यह नाम पड़ा।

  • साथी, सहायक, मित्र (विशेषतः समासांत में प्रयुक्त)
  • जोड़, समकक्ष
  • वर्ग का दूसरा अक्षर

    उदाहरण
    . ख, छ, ठ, थ और फ।

  • (व्याकरण) मध्यम पुरुष
  • आधा, अर्धभाग

क्रिया-विशेषण

  • दूसरी बार, फिर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा