dyo meaning in hindi
द्यो के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- स्वर्ग
- आकाश
-
शतपथ ब्राह्मण और देवीभागवत के अनुसार आठ वसुओं में से एक
विशेष
. महाभारत, अग्निपुराण और भागवत में आठ वसुओं के के जो नाम दिए गए हैं उनमें यह नाम नहीं है । देवीभागवत में इस वसु के संबंध में यह कथा लिखी है । एक बार सब वसु अपनी स्त्रियों को लेकर क्रीड़ा कर रहे थे । वे घूमते, फिरते वसिष्ठ के आश्रम पर जा निकले । द्यो की स्त्री ने वसिष्ठ की गाय नंदिनी को देखा और अपने स्वामी से उसे लेने के लिये कहा । द्यो गाय को हर ले गया । इसपर वसिष्ठ ने क्रुद्ध होकर शाप दिया । इस शाप के कारण जो का पृथ्वीतल पर भीष्म के रूप में जन्म हुआ ।
द्यो के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएद्यो के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएद्यो के गढ़वाली अर्थ
- 'देना' क्रिया का आज्ञार्थक रूप, दीजिए
- please give,imperative form of verb give'.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा