eekataaraa meaning in garhwali
एकतारा के गढ़वाली अर्थ
- एक तार वाली वीणा की तरह का तन्तु वाद्य
- a musical instrument with one string only.
एकतारा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक तार का सितार या बाजा
विशेष
. इनमें एक डंडा होता है जिसके एक छोर पर चमड़े से मढ़ा हुआ तूँबा लगा रहता है और दूसरे छोर पर एक खूँटी होती है । डंडे के एक छोर से लेकर दूसरे छोर की खूँटी तक एक तार बँधा रहता है जो मढ़े हुए चमड़े के बीचोबीच घोड़िया पर से होकर जाता है । तार को अँगूठे के पासवाली उँगली (तर्जनी) से बजाते हैं ।
एकतारा के कन्नौजी अर्थ
एक तारा, एकु तारा
- एक तरह का तम्बूरा
एकतारा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- एक तार का वादय-यंत्र
एकतारा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ओड़नी, गुना
Noun
- a single stringed harp.
एकतारा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा