ejensii meaning in english
एजेंसी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- an agency
एजेंसी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह स्थान जहाँ किसी कारख़ाने या कंपनी का माल एजेंट के द्वारा बिकता हो,आढ़त
- वह स्थान जहाँ एजेंट या गुमाश्ते किसी कंपनी या कारख़ाने के लिए माल ख़रीदते हों
- वह संस्था (कार्यालय) जो किसी व्यक्ति, संस्था या प्रतिष्ठान के कार्यों को संचालित करती है तथा उसके प्रतिनिधि के रूप में लाभ के उद्देश्य से (कमीशन पर) उसका सामान बेचती है, जैसे- गैस एजेंसी
-
एक व्यवसाय जो अन्य व्यवसायों के लिए काम करता है
उदाहरण
. समाचार एजेंसियाँ टीवी चैनलों तथा समाचार पत्रों के लिए समाचार देते हैं। -
अभिकर्ता या एजेंट का कार्य-स्थान,अभिकरण
उदाहरण
. अभिकर्ता अभी तक एजेंसी नहीं पहुँचा है। - ब्रिटिश शासनकाल के दौरान वह स्थान जहाँ शासक या सरकार या गवर्नर जनरल (बड़े लाट) या स्वामी का एजेंट या प्रतिनिधि रहता था या जहाँ उसका कार्यालय था
-
ब्रिटिश शासनकाल के दौरान वह प्रांत जो राजनीतिक दृष्टि से एजेंट के अधिकारयुक्त था, जैसे—राजपूतना एजेंसी, मध्यभारत एजेंसी
विशेष
. अंग्रेंज़ों के शासनकाल में हिंदुस्तान में पाँच रेजिड़ेंसियाँ (हैदराबाद, मैसूर, बड़ौदा, कश्मीर और सिक्किम में) और चार एजेंसियाँ (राजपूताना, मध्यभारत, बलोचिस्तान तथा पश्चिमोत्तर सीमाप्रांत में) थी। एक-एक एजेंसी के अंतर्गत कई राज्य थे। इन एजेंसियों में सब मिलाकर कोई 175 राज्य रियासतें थीं। प्रत्येक एजेंसी में गवर्नर जनरल या बड़े लाट का एजेंट या प्रतिनिधि रहता था। इन एजेंटों के सहायतार्थ रियासतों में पॉलिटिकल अफ़सर रहते थे। जिस स्थान पर ये लोग रहते वहाँ प्रायः अंग्रेज़ सरकार की छावनी होती थी और कुछ फ़ौज रहती थी।
एजेंसी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएएजेंसी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह स्थान जहाँ कमीशन पर माल बेचा जाए
- किसी एजेंट के अधीन प्रदेश या इलाक़ा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा