agent meaning in Hindi
agent के हिंदी अर्थ
- वह आदमी जो किसी व्यक्ति या संस्था की ओर से उसका प्रतिनिधि बनकर काम करता हो
- सेना का एक सहायक कर्मचारी जो कर्नल या सेनापति को सहायता देता है
- वह आदमी जो किसी कोठी, कारख़ाने या व्यापारी की ओर से माल बेचने या खरीदने के लिए नियुक्त हो
- वह जो कुछ पारिश्रमिक लेकर लोगों को सौदा ख़रीदने या बेचने में सहायता देता हो, लाभ लेकर कमीशन पर सामान बेचने वाला व्यक्ति
- अभिकर्ता, जैसे—मतदान अभिकर्ता
- भारत में अंग्रेज़ी शासन काल का वह राजपुरुष या अफ़सर जो बड़े लाट के एजेंट या प्रतिनिधि रूप से कई देशी राज्यों की राजनीतिक दृष्टि से देखभाल करता था, गवर्नर जनरल
- किसी व्यापारी या फर्म की ओर से ख़रीद-बेच करने वाला व्यक्ति
- कमीशन पर माल बेचने वाला
संज्ञा
- कर्ता, अभिकर्ता, कर्मक, कारक
- एजेन्ट, कारिदा
- बैंक मैनेजर
विशेषण
- कार्यवाहक
- एजेन्ट का
सकर्मक क्रिया
- (स्कॉटलैंड) एजेन्ट का कार्य करना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा