एकाग्र

एकाग्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

एकाग्र के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • एक और स्थिर, चंचलता से रहित
  • अनन्यचित्त, जिसका चित्त या ध्यान किसी एक बात में लगा हो या जो पूरी लगन से किसी एक ही काम या बात में लीन हो

    उदाहरण
    . एकाग्रचित्त विद्यार्थी ही अपना लक्ष्य प्राप्त करता है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • योग में चित्त की पाँच वृत्तियों या अवस्थाओं में से एक जिसमें चित्त निरंतर किसी एक ही विषय की ओर लगा रहता है और ऐसी अवस्था योगसाधना के लिए अनुकूल और उपयुक्त कही गई है

एकाग्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

एकाग्र के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

एकाग्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • concentrated on the same point, intent, resolute

एकाग्र के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसका ध्यान एक ओर लगा हो, अनन्यचित्त, दत्तचित्त, स्थिर

एकाग्र के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • एकोन्मुख, तल्लीन

Adjective

  • attentive.

अन्य भारतीय भाषाओं में एकाग्र के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

इकागर - ਇਕਾਗਰ

गुजराती अर्थ :

एकाग्र - એકાગ્ર

एकलक्षी - એકલક્ષી

तल्लीन - તલ્લીન

तन्मय - તન્મય

उर्दू अर्थ :

यकसू - یکسو

कोंकणी अर्थ :

एकाग्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा