एकंगी

एकंगी के अर्थ :

एकंगी के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अकेलापन
  • पक्षपात या एक पक्ष का साथ देने का भाव

एकंगी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुठिया लगा हुआ दो डेढ़ गज़ लंबा लट्टूदार डंडा जिसे हाथ में लेकर लकड़ी खेलने वाले लकड़ी खेलते हैं, इसी डंडे से वार भी कहते हैं और रोकते भी हैं

संस्कृत ; विशेषण

  • एक ओर या पक्ष का, एकतरफ़ा

    उदाहरण
    . चंद की चाह चकोर मरै अरु दीपक चाह जरै जो पतंगी। ये सब चाहैं, इन्हैं नहिं कोऊ, सो जानिए प्रीति की रीति एकंगा।

  • एकांगी

एकंगी के बघेली अर्थ

विशेषण

  • एकांगी, एक दिशा विशेष में झुका हुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा