ekavchan meaning in maithili
एकवचन के मैथिली अर्थ
विशेषण
- व्याकरण में एक व्यक्ति या वस्तु का बोध कराने वाला
Adjective
- singular
एकवचन के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- singular (number)
एकवचन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
(व्याकरण) वह वचन जिससे एक का बोध होता हो, वह शब्द या पद जिससे केवल एक व्यक्ति या वस्तु का बोध होता है
उदाहरण
. राम पुस्तक पढ़ रहा है में पुस्तक 'एकवचन' है।
विशेषण
- व्याकरण में (ऐसा शब्द या पद) जो किसी एक व्यक्ति या वस्तु का वाचक हो
एकवचन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएएकवचन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएएकवचन के कन्नौजी अर्थ
एक वचन, एकु वचन
- एक का वाचक
एकवचन के ब्रज अर्थ
विशेषण
- व्याकरण में एक संख्यक पदार्थ का बोध कराने वाला, एक का वाचक
एकवचन के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्याकरण में एक वचन । एक परत वाला, इकहरा, छरहरा बदन, दुबला-पतला, एक तरफ सीकी हुई चपाती
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा