ekchatra meaning in hindi
एकछत्र के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
बिना और किसी के अधिपत्य का (राज्य), जिलमें कहीं और किसी का राज्य या अधिकार न हो, पूर्ण प्रभुत्वयुक्त, अनन्यशासनयुक्त, निष्कंटक, जो एक ही राजा के अधीन हो
उदाहरण
. जरा मरन दुख रहित तनु समर जितै जिनि कोउ । एकछत्र रिपुहीन महि राज कलपसत होउ ।
क्रिया-विशेषण
-
एकाधिपत्य के साथ, पूर्ण प्रभुत्व के साथ
उदाहरण
. बैठ सिंहासन गरभहिं गूजा । एकछत्र चारऊ खँड भूजा । जायसी (शब्द॰) ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- शासन या राज्यप्रणाली का वह भेद जिसमें किसी देश के शासन का सारा अधिकार अकेले एक पुरुष को प्राप्त होता है और वह जो चाहे सो कर सकता है
एकछत्र के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएएकछत्र के ब्रज अर्थ
विशेषण
- जिसमें दूसरे का अधिकार या प्रभुत्व न हो
एकछत्र के मैथिली अर्थ
एकच्छन्न
विशेषण
- एक अर्थात अनन्य छत्र (प्रभुसत्ता) वाला, सार्वभौम
Adjective
- unrivalled (authority).
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा