एकदम

एकदम के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

एकदम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • suddenly, in one breath
  • completely
  • perfect

एकदम के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • एक क्रम से, लगातार

    उदाहरण
    . यह सड़क एकदम चुनार चली गई है। . एकदम घर ही चले जाना बीच में रुकना मत।

  • बिल्कुल, नितांत, पूरी तरह

    उदाहरण
    . संस्था का सारा रुपया वे एकदम हजम कर गए हैं। . हमने वहाँ का आना जाना एकदम बंद कर दिया।

  • शीघ्रता से, बिना विलंब किए, फ़ौरन, उसी समय, तुरंत

    उदाहरण
    . इतना सुनते ही वह एकदम भागा। . एकदम वहाँ से लौट आना।

  • एक बारगी, एक साथ

    उदाहरण
    . एकदम नाव उलट गई। . एकदम इतना इतना बोझ मत लादो कि बैल चल ही न सके।

  • जहाज़ में यह वाक्य कहकर उस समय चिल्लाते हैं जब बहुत से जहाज़ियों को एक साथ किसी काम में लगाना होता है

एकदम के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • एक सॉस में, एक बारगी, तुरत, बिल्कुल

एकदम के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • तुरंत, अति शीघ्र

एकदम के मगही अर्थ

एक दम

क्रिया-विशेषण

  • पूरी तरह, बिल्कुल, बहुत अधिक

एकदम के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • नितांत

Adverb

  • quite

अन्य भारतीय भाषाओं में एकदम के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

एकदम - ایک دم

फ़ौरन - فوراً

बिल्कुल - بالکل

पंजाबी अर्थ :

इकदम - ਇਕਦਮ

बिल्कुल - ਬਿਲਕੁਲ

गुजराती अर्थ :

एकदम - એકદમ

ताबड़तोबड़ - તાબડતોબડ

झपाटाबंध - ઝપાટાબંધ

साव - સાવ

तद्दन - તદ્દન

कोंकणी अर्थ :

एकदम

बिलकुल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा