ekkaa meaning in maithili
एक्का के मैथिली अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- एक घोड़ाबाला गाड़ी
- (तासमे) पहिल फर्द
Arabic ; Noun
- a light carriage drawn by single horse and provided with single seat.
- ace, spadille.
एक्का के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see इक्का
एक्का के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; विशेषण
- एकवाला , एक से संबंध रखनेवाला
- एकेला
- जिसके साथ कोई और न हो
- गणना आदि के विचार से जो एक हो या एक से संबंद्ध हो
- जिसके साथ और कोई न हो, अकेला, पद--एक्का-दुक्का = जो या तो अकेला हो या जिसके साथ कोई एक और हो, अकेला-दुकेला, पुं० १. दो पहियोंवाली एक प्रकार की छोटी सवारी गाड़ी जिसमें एक घोड़ा जोता जाता है; ताश का वह पत्ता जिसमें एक ही बूटी होती है
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह पशु या पक्षी जो झुंड छोड़कर अकेला चरता या घूमता हो
विशेष
. इसका व्यवहार उन पशुओं या पक्षियों के संबंध में आता है जो स्वभाव से झुंड बाँधकर रहते हैं । जैसे, एक्का सूअर, एक्का मुर्ग । २ - एक प्रकार की दोपहिया गाड़ी जिसमें एक बैल या घोड़ा जोता जाता है
- वह सिपाही जो अकेले बड़े वड़े काम कर सकता है और जो किसी कठिन समय में भेजा जाता है
- फौज में वह सिपाही जो प्रतिदिन अपने कमान अफसर के पास तमन (फौज) के लोगों की रिपोर्ट करे
- बड़ा भारी मुगदर जिसे पहलवान दोनों हाथों से उठाते हैं
- बाँह पर पिहनने का एक गहना जिसमें एक ही नग होता है
- वह बैठकी या शमादान जिसमें एक ही बत्ती जलाई जाती है , इक्का
- ताश या गंजीफे का वह पत्ता जिसमें एक ही बूटी या चिह्न हो , एक्की
-
ऐसा पशु या पक्षी जो अपने झुंड से छूटकर अलग हो गया या अकेला पड़ गया हो
उदाहरण
. शेर ने इक्के को दबोच लिया । -
वह योद्धा जो युद्ध में अकेला लड़ता हो या बड़े-बड़े काम कर सकता हो
उदाहरण
. एक्के ने शत्रुदल में तहलका मचा दिया था । - एक प्रकार की दो पहियों की गाड़ी जिसमें एक घोड़ा जोता जाता है
- ताश का एक पत्ता
एक्का के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएएक्का के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दुपहिया गाड़ी से जिसको एक बैल या घोड़ा खींचता है, ताश का पत्ता जिसमें एक बूटी रहती है
विशेषण
- अकेला, एक से संबंध रखने वाला
एक्का के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एका, एकता, मेल
Noun, Feminine
- unity, solidarity.
एक्का के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक घोड़े वाली गाड़ी,एक बिन्दी वाली तास की पत्ती
एक्का के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- घोड़े वाली सवारी, ताश का पत्ता
एक्का के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- अकेला
एक्का के ब्रज अर्थ
विशेषण
- देखिए : 'इक्का'
एक्का के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ताश का पहला पत्ता;
उदाहरण
. एक्का फेंक द।
Noun, Masculine
- ace, first card in a playing card set.
एक्का के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दो पहियों वाली बग्धी जो एक घोड़े से खींची जाती है
एक्का के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा