e.nch-pe.nch meaning in hindi
एँच-पेंच के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कामयाबी पाने के लिए चालाकीपूर्वक लगाई जाने वाली युक्ति, टेढ़ी चाल, चाल, घात, गूढ़ युक्ति
उदाहरण
. मैं उसके एँच-पेंच को समझ न सका। . उसने एँच-पेंच करके अध्यक्ष की कुर्सी हथिया ली। - उलझाव, उलझन, घुमाव-फिराव, अटकाव
एँच-पेंच के कुमाउँनी अर्थ
ऐंच-पेंच
संज्ञा, पुल्लिंग
- साँठ-गाँठ, जोड़-तोड़
- उधार देना और वापस लेना, पेंच जिसका अर्थ-वस्तु विनिमय की क्रिया का भाव है
- जिसके पावों में एड़ी आगे और अँगूठे पीछे होते हैं, विचित्र ढंग का
एँच-पेंच के बुंदेली अर्थ
एँच पेंच
संज्ञा, पुल्लिंग
- टेढ़ी-तिरछी चाल या युक्ति
- घुमाव-फिराव, हेर-फेर, उलझन
एँच-पेंच के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- टेढ़ी चाल या युक्ति, गूढ युक्ति
- अटकाव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा