एवज

एवज के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

एवज के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बदला, प्रतिफल
  • किसी पद पर स्थानापन्न व्यक्ति
  • दूसरे की जगह या बदले में दी जाने वाली वस्तु
  • दूसरे के पद पर या बदले में किया गया काम

एवज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • substitution

एवज के हिंदी अर्थ

एवज़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बदला, प्रतिफल

    उदाहरण
    . पहले मज़दूरों को काम के एवज़ में अनाज दिया जाता था।

  • प्रतिकार
  • परिवर्तन, बदलाव
  • दूसरे की जगह पर कुछ काल तक के लिए का काम करने वाला आदमी, स्थानापन्न पुरुष
  • किसी प्रकार की हानि या किसी स्थान की पूर्ति के लिए दी हुई या किसी के स्थान पर मिलने वाली दूसरी वस्तु, प्रतिदान

एवज के अवधी अर्थ

यवज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बदला
  • एक व्यक्ति की जगह दूसरा

एवज के कन्नौजी अर्थ

एवज़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बदला, प्रतिफल
  • वह जो बदले में काम करे
  • एक चीज़ के बदले में दूसरी चीज़ लेना या देना, अदल-बदल

एवज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बदला
  • बदले में काम करने वाला बदले में मिलने वाला, स्थानापन्न
  • अवकाश

एवज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बदले में

Noun, Masculine

  • substitute, in place of

एवज के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतिस्थानी, प्रतिहस्त

Noun, Masculine

  • substitute.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा