फ़ानूस

फ़ानूस के अर्थ :

फ़ानूस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a chandelier (for burning candles in)

फ़ानूस के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का दीपाधार जिसके चारों ओर महीन कपड़े या कागज का मंडप सा होता है, कपड़े या कागज से मढ़ा हुआ पिंजरे की शकल का चिरागदान , एक प्रकार की बडी कंदील

    विशेष
    . यह लकड़ी का एक चौकोर वा अठपहल ढाँचा होता था जिसपर पतला कपड़ा मढ़ा रहता था । इसके भीतर पहले चिरगदान पर चिराग रखकर लोग फरश पर रखते थे ।

    उदाहरण
    . बाल छवीली तियन में बैठी आफ छिपाइ । अरगट ही फानूस सी परगट होति लखाई ।

  • शीशे की मृदगी, कमल वा गिलास आदि जिसमें बत्तियाँ जलाई जाती हैं
  • समुद्र के किनारे का वह ऊँचा स्थान जहाँ रात को इसलियें प्रकाश जलाया जाता है कि जहाज उसे देखकर बंदर जान जाय , कदीलिया
  • लैंप की चिमनी
  • बीच में से उभड़ी हुई शीशे आदि की नली जिसमें से लैम्प आदि का धुँआ निकलता है

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • इँटों आदि की भट्ठी जिसमें आग सुलगाई जाती है और जिसके ताप से अनेक प्रकार के काम लिए जाते हैं, जैसे, लोहा, ताँबा, गंधक आदि गलाना

फ़ानूस के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

फ़ानूस के कन्नौजी अर्थ

फानूस

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह का बड़ा कंदील जिसमें बहुत सी मोबत्तियाँ एक साथ जलायी जाती हैं

फ़ानूस के ब्रज अर्थ

फानूस, पानूस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झाड़ फानूस, कंदील

    उदाहरण
    . अरगट ही पानूस सी, परगट होति लखाइ ।

फ़ानूस के मगही अर्थ

फानूस

संज्ञा

  • शीशा आदि से ढकी बड़ी बत्ती, डंडे में लगाए, कमल गिलास आदि के ढाँचे जिनमें बत्तियाँ जलाई जाती हैं; झाड़-फानूस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा