फकीर

फकीर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

फकीर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कंगाल, भिखारी।

फकीर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a Muslim mendicant/saint, hermit, recluse
  • beggar, pauper
  • hence फ़कीरनी (nf)

फकीर के हिंदी अर्थ

फ़क़ीर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भीख माँगने वाला व्यक्ति, भीख माँगनेवाला , भिखमंगा , भिक्षुक, भिखारी, मंगता, निर्धन

    उदाहरण
    . साहिन के उमराव जितेक सिवा सरजा सब लूट लिए है । भूषन ते बिनु दौलत ह्वँ कै फकीर ह्लै देस विदेस गए हैं ।

  • सांसारिक विषयों का त्याग करने वाला व्यक्ति, त्यागी, महात्मा, क़लन्दर, सूफ़ी पीर, साधु , संसारत्यागी

    उदाहरण
    . उदर समाता अन्न ले तनहि समाता चीर । अधिकाई संग्रह ना करै तिसका नाम फकीर ।

  • निर्धन मनुष्य , वह जिसके पास कुछ न हो
  • एक प्रकार के मुसलमानी संत

    उदाहरण
    . यह एक बहुत बड़े फ़क़ीर की मजार है।

  • भजन करके गुज़ारा करने वाला मुसलमान साधु

फकीर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फकीर से संबंधित मुहावरे

फकीर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साधु, दूसरों की कामना करने वाला

फकीर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • साधू, भिगमंगा

फकीर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भीख माँगने वाला, भिखरी 2. वह जो शरीर रक्षा भर के लिए माँग-खाकर ईश्वर का भजन करता है, साधु. 3. मुसलमान साधु. 4. अकिंचन मनुष्य

फकीर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सन्यासी, भिक्षुक, फ़कीर, साधु, सज्जन, दोनों हिन्दू और मुसलमान साधु-सन्तों के लिए समान रूप से प्रयुक्त

फकीर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साधु, भीख मांगने वाला

Noun, Masculine

  • a ascetic, beggar, a pauper.

फकीर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मुस्लिम सन्यासी

फकीर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुस्लिम साधु, धनहीन किन्तु उदात्त भावना वाला

फकीर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भिक्षु; त्यागी ; साधु , संत ; कंगाल

फकीर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भिखमंगा, भरभिखार; मुसलमान साधु; साधु-संत; निर्धन मनुष्य

फकीर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • इस्लाम मार्गक सन्त

Noun

  • Mohammedan saint.

अन्य भारतीय भाषाओं में फ़क़ीर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

फ़कीर - ਫ਼ਕੀਰ

फकीर - ਫਕੀਰ

गुजराती अर्थ :

त्यागी - ત્યાગી

वैरागी - વૈરાગી

फकीर - ફકીર

उर्दू अर्थ :

गदा - گدا

फ़क़ीर - فقیر

कोंकणी अर्थ :

साधु

फकीर

भिखमा-गतलो

बावजी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा