फकीरी

फकीरी के अर्थ :

फकीरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फ़क़ीर का भाव, भिखमँगापन

फकीरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • poverty, indigence
  • the manner or life of a फ़कीर mendicity

फकीरी के हिंदी अर्थ

फ़क़ीरी

अरबी, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भिखमँगापन
  • फ़कीर होने की अवस्था या भाव, साधुता, सादगी, उदारता

    उदाहरण
    . मन लागो मेरी यार फकीरी में। जो सुख पावो नाम भजन में, जो सुख नाहिं अमीरी में।

  • निर्धनता, कंगाली, ग़रीबी
  • एक प्रकार का अंगूर

विशेषण

  • फ़क़ीर जैसा

    उदाहरण
    . बात-बात में झगड़नेवाला महेश आज फ़क़ीरी जीवन व्यतीत कर रहा है।

फकीरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भिखारीपन
  • साधुता
  • अकिंचनता

फकीरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग़रीबी

फकीरी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भीख माँगकर निर्वाह करने की दशा
  • निर्धनता
  • साधारणता

फकीरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (भिखमँगापन) संन्यास, फ़क़ीर की वृत्ति, अमीरी का उलटा, ग़रीबी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा