fard meaning in maithili
फर्द के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कागतक अखण्ड पन्ना
- जोड़ाक एकक
- तासक पत्ती
Noun
- sheet of paper.
- unit of pair.
- piece of playing cards.
फर्द के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a list, catalogue
- the upper fold of a quilt
फर्द के हिंदी अर्थ
फ़र्द, फ़रद
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कागज वा कपड़े आदि का टुकड़ा जो किसी के साथ जुड़ा वा लगा न हो
- कागज का टुकड़ा जिसपर किसी वस्तु का विवरण, लेखा, सूची वा सूचना आदि लिखी गई हों या लिखी जाय
- रजाई, शाल आदि का ऊपरी पल्ला जो अलग बनता ओर बिकता है , चद्दर , पल्ला , दे॰ 'फरद'
- वह पशु या पक्षी जो जोड़े के साथ न रहकर अलग और अकेला रहता है
- परण
विशेषण
-
एक, अकेला, अद्वितीय, दे॰ 'फरद'
उदाहरण
. वह भी गाने में सारे रतनपुर की तवायफों में फर्द थीं ।
फर्द के अवधी अर्थ
फरद
- पर्त; हल्की रजाई
फर्द के कन्नौजी अर्थ
फ़र्द
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अभियोग सूची, वह कागज जिस पर अभियुक्त का अपराध और दफा लिखी जाती है
फर्द के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सूची
फर्द के ब्रज अर्थ
फ़र्द, फ़रद
विशेषण
- एकाकी , अकेला ; बेजोड़
फर्द के मगही अर्थ
- गाँव के खतिआन में दर्ज सिंचाई साधन तथा उनके उपयोग विधि का ब्योरा
फ़र्द के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा