farzii meaning in magahi
फरजी के मगही अर्थ
विशेषण
- नकली, बनावटी, माना हुआ
फरजी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the queen in the game of chess
फरजी के हिंदी अर्थ
फ़र्ज़ी
संज्ञा, पुल्लिंग
-
शतरंज का एक मोहरा जिसे रानी या वजीर भी कहते हैं , वजीर
विशेष
. यह मोहरा खेल भर में बड़ा उपयोगी माना जाता है । शतरंज के किसी किसी खेल में यह टेढ़ा चलता है और शेष में प्रायः सीधा और टेढ़ा दोनों प्रकार की चाल आगे और पीछे दोनों ओर चलता है ।उदाहरण
. पहले हम जाय दियो कर में, तिय खेलत ही घर में फरजी । बघुवंत इकंत पढ़ो, तबही रतिकंत के बानन लै बरजी । बिलखी हमें और सुनाइबे को कहि तोष लख्यो सिगरी भरजी । गरजी ह्वै दियो उन पान हमें पढ़ि साँवरे रावरे की अरजी । . बड़ो बड़ाई ना तजै छोटे बहु इतराय । ज्यों प्यादा फरजो भयो टेढ़ो टेढ़ो जाय । - शतरंज की एक गोटी
विशेषण
- जो असली न हो बल्कि मान लिया गया हो, नकली, बनावटी, जैसे,—वे अपना एक फरजी नाम रखकर दरबार में पहुँचे
- जिसमें खोट हो
- दे. फ़रज़ी
फरजी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफरजी के अवधी अर्थ
संज्ञा
- (शतरंज का) वज़ीर
फरजी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- शतरंज का बजीर नामक मोहरा
- खयाली, काल्पनिक, बनावटी, नकली
फरजी के गढ़वाली अर्थ
फरजि, फर्जी
विशेषण
- फर्जी, जो असली या मौलिक न हो, नकली; झूठा, असत्य, जाली; कल्पित; नाम मात्र का
Adjective
- assumed, fake, not genuine, artificial, untrue, spurious, pseudo, deceptive, hypothetical.
फरजी के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- नकली, झूठी, बनावटी, शतरंज का एक मोहरा
फरजी के ब्रज अर्थ
फ़र्ज़ी
संज्ञा, पुल्लिंग
- शतरंज का एक मोहरा जो वजीर के स्थान पर होता है
विशेषण
- काल्पनिक ; माना हुआ; नकली
फरजी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सत्तरञ्जक एक गोटी, मन्त्री, ओजीर
Noun
- queen in chess.
फरजी के मालवी अर्थ
विशेषण
- नकली, बनावटी, कल्पित।
फ़र्ज़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा