fashion meaning in hindi
फ़ैशन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
समाज में विशेषतः समाज के उच्च वर्गों द्वारा किये जाने वाले बनाव-श्रृंगार धारण की जाने वाली वेश-भूषा आदि का इस रूप में होने वाला प्रयत्न जिसे जन-साधारण भी अपनाने में अग्रसर हो रहा हो, बनाव सिंगार, सजावट आदि का नया, अच्छा या लोकप्रिय ढंग
उदाहरण
. महाविद्यालय के विद्यार्थी बहुत फ़ैशन करते हैं। . फ़ैशन ने तो बिल और टोटल के इतने गोले मारे कि बंटाधार कर दिया। -
वह अवस्था जिसमें कोई वस्तु या बात बराबर व्यवहार में आती या चलती रहती है, प्रचलित रीति, प्रथा, चलन, पद्धति
उदाहरण
. केवल प्रेम और भ्रातृभाव के प्रदर्शन और आचरण में ही काव्य का उत्कर्ष मानने का जो एक नया फ़ैशन टाल्सटाय के समय से चला है वह एकदेशीय है।
फ़ैशन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- fashion
फ़ैशन के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आडम्बर, दिखावा
- चलन, रिवाज
Noun, Masculine
- fashion.
फ़ैशन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा