फ़सील

फ़सील के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

फ़सील के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किले के परकोटे की दीवार

फ़सील के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a boundary wall
  • battlement, parapet

फ़सील के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भित्ति, दीवार
  • प्राचीर, परकोटा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का संवत्

    विशेष
    . इसे दिल्ली के सम्राट् अकबर ने हिजरी संवत् को, जिसका प्रचार मुसमानों में था और जिसमें चांद्रमास की रीति से वर्ष की गणना थी, बदलकर सौर मास में परिवर्तन करके चलाया था । अब ईसवी संवत् से यह ५८३ वर्ष कम होता है । इसका प्रचार उत्तरीय भारत में फसल य़ा खेती बारी आदि के कामों में होता है ।

  • हैजा
  • बुखार , मियादी बुखार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा