फ़ौवारा

फ़ौवारा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - फव्वारा
  • देखिए - फुहारा

फ़ौवारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'फुहारा'
  • जल या किसी तरल पदार्थ की तेज धारा या छींटा

    उदाहरण
    . आघात लगते ही जख़्मी के सिर से ख़ून के फ़ौवारा छूटे।

  • वह मानवकृति जिसमें से ऊपरी दबाव के कारण जल की पतली धार या छींटे ज़ोर से निकलकर चारों ओर गिरते हैं
  • फ़व्वारे का लाक्षणिक प्रयोग

फ़ौवारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see फव्वारा

फ़ौवारा के ब्रज अर्थ

फोवारा

  • दे० 'फब्वारा' , ब नागरी वर्णमाला में प वर्ग का तीसरा व्यंजन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा