fine meaning in Hindi
fine के हिंदी अर्थ
- जुर्माना, अर्थदंड, जैसे,— उसपर १००) फाइन हुआ
- वह दंड जिसमें किसी से किसी प्रकार की चूक, त्रुटि या भूल होने पर उससे कुछ धन लिया जाता है
- सुंदर, अच्छा, बढ़िया
- जुर्माना, दंड
- सुंदर, बढ़िया
विशेषण
- बढ़िया, उत्तम, सुंदर, सुहावना
- पतला
- सूक्ष्म
- नाजुक
- तेज, तीक्ष्ण
- सुकोमल
- परिष्कृत
- भड़कीला
- भव्य
- (अधिकतर व्यंग्य से ) बहुत खूब ! क्या कहने !
- विशुद्ध, खरा
- सुसंस्कृत
सकर्मक क्रिया
- बढ़िया बनाना
- सूक्ष्म या पतला करना
- शुद्ध करना, परिष्कृत करना
- क्रमशः परिवर्तित करना
- (शेक्सपीयर) समाप्त करना
- जुर्माना करना, अर्थ दंड देना
- (शेक्सपीयर) बंधक रखना या दाँव पर रखना
संज्ञा
- अंत, समाप्ति
- अंतिम निर्णय
- (विशेष अवसर पर दिया गया) शुल्क
- झूठा मुक़दमा
- नज़राना
- जुर्माना, अर्थ दंड
- फ्रांसीसी मदिरा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा