firangii meaning in braj
फिरंगी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
विलायती तलवार
उदाहरण
. चमकति चपला न फेरत फिरंग भट ।
फिरंगी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Adjective, Masculine
- (a) European
- (an) English
फिरंगी के हिंदी अर्थ
फ़िरंगी, फ़रंगी
संज्ञा, पुल्लिंग
-
फिरंग देशवासी, यूरोपियन
उदाहरण
. हबशी रूमी और फिरंगी । बड़ बड़ गुनी और तेहि संगी ।
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- फिरंग देश में उत्पन्न
- फिरंग देश में रहनेवाला, गोरा
- फिरंग देश का
- फिरंग देश से संबंध रखनेवाला, अंग्रेजों का, फिरंग देश में उत्पन्न
- फिरंग देश में उत्पन्न
- फिरंग देश से संबंध रखनेवाला
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
विलायती तलवार, यूरोप देश की बनी तलवार
उदाहरण
. चमकती चपला न, फेरत फिरंगै भट, इंद्र को चाप रूप बैरष समाज को ।
फिरंगी के अवधी अर्थ
फिरिंगी
संज्ञा
- विदेशी, अंग्रेज
फिरंगी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- यूरोपियन, अंग्रेज
विशेषण
- यूरोपीय, विलायती
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- विलायती तलवार
फिरंगी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- योरोपियन, विला-यती; फ्रांस का निवासी - फ्रेंक - फेरेंग- फिरंग;
फिरंगी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक खिलौना, चक्कर काटनेवाला लटू
फिरंगी के मैथिली अर्थ
फिरङ्गी
विशेषण
- यूरोपदेशी
Adjective
- Europian.
फिरंगी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विलायती तलवार, अंग्रेज।
फ़िरंगी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा