फिट

फिट के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

फिट के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • सही, जमा हुआ, नाप के अनुकूल, तंग

फिट के हिंदी अर्थ

फ़िट

विशेषण

  • उपयुक्त , ठीक
  • जिसके कल पुरजे आदि ठीक हों , जैसे,—यह मशीन बिलकुल फिट है
  • फ़िट2 (इं.)
  • जो अपने स्थान पर ठीक बैठता हो , जैसे,—(क) यह कोट बिलकुल फिट है , (ख) यह आलमारी यहाँ बिलकुल फिट है
  • जिसके कल-पुर्जे आदि ठीक हों

    उदाहरण
    . आपकी गाड़ी एकदम फिट है ।

  • जो किसी पर ठीक या पूरा बैठता हो

    उदाहरण
    . यह कुरता मुझमें एकदम फिट है ।

  • जो टूटा-फूटा या बिगड़ा न हो या अच्छी दशा में हो
  • पूर्वापर या आस-पास की बातों के विचार से अथवा और किसी प्रकार से ठीक बैठने या मेल रखने वाला
  • जिसे कोई रोग न हो या जिसका स्वास्थ्य अच्छा हो
  • उपयुक्त, ठीक, मुनासिब
  • जिसके सब अंग-उपांग या कल-पुरजे बिलकुल ठीक या दुरुस्त हों, हर तरह से तैयार, मुहा०-(कल या मशीन) फिट करना = यंत्र के पुरजे आदि यथा स्थान बैठाकर उसे ठीक तरह से काम करने के योग्य बनाना

फिट से संबंधित मुहावरे

फिट के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • धिक्कार, लानत, फटकार. 2. उपयुक्त, दुरुस्त

फिट के मगही अर्थ

विशेषण

  • उचित, योग्य; स्वस्थ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा