फोटोग्राफी

फोटोग्राफी के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

फोटोग्राफी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • photography

फोटोग्राफी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रकाश की किरणों द्वारा रासायनिक पदार्थों में उत्पन्न कुछ परिवर्तनों के सहारे वस्तुओं की आकृति या प्रतिकृति उतारने की क्रिया, प्रकाश की सहायता से चित्र उतारने की कला या युक्ति

    विशेष
    . यह काम संदूक के आकार के एक यंत्र के सहारे से किया जाता है जिसे 'कैमरा' कहते हैं। इसके आगे की ओर बीच में गोल लंबा चोंगा सा निकला रहता है जिसमें एक गोल उन्नतोदर शीशा लगा रहता है जिसे लेंस कहते हैं। दूसरी ओर एक शीशा और एक किवाड़ होता है जो खटके से खुलना और बंद होता है। कैमरे के बीच का बाग माथी की तरह होता है जो यथेच्छ घटाया और बढ़ाया जा सकता है। लेंस के सामने चोंगे के बंद करने का ढक्कन होता है। कैमरे के भीतर अँधेरा रहता है और उसमें सिवाय आगे के लेंस की ओर से और किसी ओर से प्रकाश आने का मार्ग नहीं होता है। जिसे वस्तु की प्रतिकृति लेनी होती है वह सामने ऐसे स्थान पर होती है जहाँ उसपर सूर्य का प्रकाश अच्छे प्रकार पड़ता हो। उसके सामने कुछ दूर पर कैमरे का मुँह उसकी ओर करके रखते हैं। पिर लेंस का ढक्कन खोलकर चित्र लेनेवाला दूसरी ओर के द्वार को खोलकर सिर पर काला कपड़ा (जिसमें कहीं से प्रकाश न आवे) डालकर देखता है कि उस वस्तु की प्रतिकृति ठीक दिखाई देती है कि नहीं। इसे फ़ोकस लेना कहते हैं। इसके बाद लेंस के सामने के ढक्कन को फिर बंद कर देते हैं और दूसरी ओर लकड़ी के बंद चौकठे में रखे प्लेट को, जिसमें रासयानिक पदार्थ लगे रहते हैं, बड़ी सावधानी से, जिसमें प्रकाश उसे स्पर्श न करने पाए लगा देते हैं, फिर लेंस के मुँह को थोड़ी देर के लिए खोल देते हैं जिसमें प्लेट पर उस पदार्थ की छाया अंकित हो जाय। ढक्कन फिर बंद कर दिया जाता है और अंकित प्लेट बड़ी सावधानी से बंद चौखटे में बंद करके रख दिया जाता है। उस प्लेट को अँधेरी कोठरी में ले जाकर लाल लालटेन के प्रकाश में रासयनिक मिश्रणों में कई बार डुबाते हैं और अंत में फिटकरी के पानी में डालकर ठंडे पानी की धार उस पर गिराते हैं। इस क्रिया से प्लेट काले रंग का हो जाता है और उस पर पदार्थ अंकित दिखाई पड़ने लगता है, इसे निगेटिव कहते हैं। इसी निगेटिव पर रासायनिक पदार्थ लगे हुए काग़ज़ के टुकड़ों को अँधेरी कोठरी के भीतर सटाकर प्रकाश दिखाते और रासायनिक मिश्रणों में धोते हैं। इस प्रकार काग़ज़ पर प्रतिकृति अंकित हो जाती है। इसी को फोटो कहते हैं।

  • फ़ोटो या छायाचित्र खींचने और बनाने की कला, अक्कासी

फोटोग्राफी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा

  • छायाचित्र उतारने की कला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा