gaachhii meaning in bajjika
गाछी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- वृक्षों का समूह, बागीचा
गाछी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पेड़ों का कुंज, बाग
- खजूर की नरम कोंपल जिसे लोग पेड़ कट जाने पर सुखाकर रख छोड़ते हैं और तरकारी के काम में लाते हैं
- बोरा जो बैल आदि पशुओं की पीठ पर बोझ लादने के लिये रखा जाता है, खुरजी
गाछी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगाछी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगाछी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- घना पत्तादार पौधा
गाछी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- पेड़ों का कुंज, बाग ; खजूर की कोंपल
गाछी के मगही अर्थ
संज्ञा
- छोटा फलदार पेड़, गछुली, फलदार वृक्षों का बाग; पौधशाला; मडुआ प्याज आदि के बीज से उगाया गया रोपने का पौधा
गाछी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पैघ-पैघ गाछबाला बगैचा, विशेषत: आमक
Noun
- orchard spl of mango.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा