गाद

गाद के अर्थ :

गाद के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गाध , तलछट ; तेल की कीट ; गोंद जैसी गाढ़ी चीज

गाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sediment, dregs, lees

गाद के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तरल पदार्थ के नीचे बैठी हुई गाढ़ी चीज , तलछट
  • तेल का चीकट , कीट
  • गाढ़ी चीज , जैसे, —गोंद, राब

गाद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गाद से संबंधित मुहावरे

गाद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कीचड़, तलछट

गाद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सड़ा गला पदार्थ जिससे पानी रिस रहा हो; नदी के तट पर इकट्ठी बहकर आई बालू

Noun, Feminine

  • a rotten & decayed stuff; sediment, silt, sand flowed with rivers.

गाद के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जलाशय की एक घास, गोंद

गाद के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • तेल के नीचे बैठ जाने वाली मैल

गाद के बुंदेली अर्थ

संस्कृत ; स्त्रीलिंग

  • गोंद, नीम, बबूल, कर्रा आदि वृक्षों की मद

गाद के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तरल पदार्थ (तेल) के नीचे बैठी हुई, तलछट;

    उदाहरण
    . गाद साफ कर द।

Noun, Feminine

  • dregs,
  • sediment.

गाद के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • तेल आदि का मैल जो बर्तन के पेंदे में जम जाता है, गंदगी, तलछट, खादर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा