गादा

गादा के अर्थ :

गादा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्वार या गेहूँ के अधपके दाने, भुने हुये

गादा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेत का वह अन्न जो अच्छी तरह न पका हो, अधपका अन्न, गद्दर, जैसे,—मटर का गादा, बाजरे का गादा
  • बे पकी फसल, कच्ची फसल
  • महुए का फूल जो पेड़ से टपका हो

    उदाहरण
    . गुर गोरस महुआ कइ गादा । एनहूँ काँ मुँह धोई दादा ।

  • हरा महुआ

गादा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेत में लगी अधपका अन्न फसल

गादा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कच्ची मटर, चने, मक्का आदि का कूटा हुआ अंश जिसकी दाल, कढ़ी आदि बनती है। अधपके गेहूँ के इसी प्रकार कुटे हुए पदार्थ को पूरब में “हाबुस" कहते हैं

गादा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कच्चा या अधपका अन्न

गादा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मटर का हरा दाना;

    उदाहरण
    . काल्ह गादा खाइल जाई।

Noun, Masculine

  • a green pod inside pea.

गादा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • हरी-या बिना पकी फली का मटर या चना; हरा मटर या चना का अन्न या उसकी तैयार दाल; अधपकी फसल का अनाज; एक प्रसिद्ध प्राचीन अस्त्र, गदा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा