gaa.Dhanaa meaning in hindi

गाड़ना

  • स्रोत - हिंदी

गाड़ना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पृथ्वी में गड्ढा खोदकर किसी चीज को उसमें ड़ालकर ऊपर से मिट्टी ड़ाल देना , जमीन के अंदर दफनाना , तोपना , जैसे,—रुपया गाड़ना, मुरदा गाड़ना
  • पृथ्वी में गड्ढा खोदकर उसमें किसी लंबी चीज के एक सिरे का कुछ भाग डालकर उसे खड़ा करना , जमाना , जैसे,—बाँस गाड़ना, लट्ठा गाड़ना , पेड़ गाड़ना
  • किसी नुकीली चीज को नोक के बल किसी चीज पर ठोंककर जमाना , धँसाना , जैसे,—खूँटी गाड़ना , कील गाड़ना
  • गुप्त रखना , छिपाना , जैसे,—वह जो चीज पाता है, गाड़ रखना

गाड़ना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में गाड़ना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

गड्डना - ਗੱਡਨਾ

दब्बणा - ਦੱਬਣਾ

गुजराती अर्थ :

गाडवुं - ગાડવું

खाडो करीने दाटवुं, पूरवुं - ખાડો કરીને દાટવું, પૂરવું

उर्दू अर्थ :

दफ़नाना - دفنانا

गाड़ना - گاڑنا

कोंकणी अर्थ :

पुरप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा