gaalii meaning in kannauji
गाली के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गंदा या अश्लील शब्द. 2. अपशब्द. 3. चरित्र पर लांछन लगाने वाली बात, कलंक. 4. विवाह आदि में गाया जाने वाला परिहास पूर्ण अश्लील गीत
गाली के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- निंदा या कलंकसूचक वाक्य , फूगड़ बात , दुर्वचन
- कलंकसूचक आरोप , जैसे,—ऐसा मत कहो; तुम्हीं को गाली पड़ती है , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —लगना
- विवाह आदि में गाया जातेवाला एक प्रकार का रस्मी गीत जो अश्लील होता है , क्रि॰ प्र॰—गाना
गाली के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगाली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगाली के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगाली से संबंधित मुहावरे
गाली के अंगिका अर्थ
क्रिया
- पाझा करना मवेशी करना, अपशब्द
गाली के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मवेशी के गले से बँधी गेरमा की गाँठ विशेष
गाली के ब्रज अर्थ
- अपशब्द , दुर्वचन
- विवाहादि शुभ अवसरों पर परिहास के लिये गाये जाने वाले गीत
- निंदा
- साँप का विष उतारने वाला
- सँपेरा
गाली के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- दे. 'गारी', पशुओं के बच्चों को खाने की आदत डालने के लिए मुँह में दी गई हरी घास; मशीन, कल आदि से निकली खुर्जी; थन से सीधे मुँह में दूध दूहकर पीने की क्रिया
- गारा-गारी
गाली के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जाँतक मुह, जाहि देने झोक देल जाइत अछि
Noun
- inlet of grinding stone.
गाली के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- गाली-गलौच, अपशब्द।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा